Thursday , December 19 2024

Sanjay Dutt की बेटी Trishala Dutt बॉयफ्रेंड को याद कर फिर हुईं इमोशनल, महीनाभर पहले हुई थी मौत

नई दिल्ली, जेएनएन। 2 अगस्त को संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के इटेलियन बॉयफ्रेंड की मौत को एक महीना पूरा हो गया। 2 जुलाई को उनकी अचानक मृत्यु हो गयी थी, जिसने त्रिशाला को हिलाकर रख दिया था। बॉयफ्रेंड की मौत से त्रिशाला को गहरा सदमा पहुंचा था, जिसका अंदाज़ा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ। त्रिशाला ने इस बीच ख़ुद को संभालने की कोशिश की, मगर यह ऐसा ग़म है, जो आसानी से पीछा हीं छोड़ेगा। आज की तारीख़ ने त्रिशाला के ज़ख़्मों को फिर हरा कर दिया है।

त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के साथ अपनी फोटो शेयर की है और उसके साथ लिखा है कि वो उन्हें बहुत याद करती हैं और प्यार करती हैं। त्रिशाला के बॉयफ्रेंड 33 साल के थे। हालांकि उन्होंने उनके नाम का खुलासा अपनी पोस्ट में नहीं किया था। त्रिशाला लगातार इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने एक दोस्त की बहन की शादी में जाने के लिए ख़ुद को तैयार किया था और इसकी फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, मगर इस पोस्ट में भी उनके बॉयफ्रेंड का ज़िक्र था।

3 जुलाई को त्रिशाला दत्त ने बॉयफ्रेंड की फोटो शेयर करते हुए इस दुखद घटना की सूचना शेयर की थी। इसके साथ उन्होंन बेहद भावुक पोस्ट लिखी थी। त्रिशाला ने लिखा था कि उनका दिल टूट गया है। साथ ही लिखा था कि उन्होंने (बॉयफ्रेंड) उन्हें जीवन में सबसे अधिक ख़ुशियां दीं। त्रिशाला ने यह भी लिखा कि वो हमेशा उनके साथ रहेंगे।

त्रिशाला के दुख का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 29 जुलाई को पिता संजय दत्त का जन्म दिन था, मगर वो उन्हें सोशल मीडिया में विश भी नहीं कर सकीं। त्रिशाला न्यूयॉर्क में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं।