Thursday , December 19 2024

Katrina Kaif की बहन Isabelle kaif इस एक्टर के साथ ‘क्वाथा’ फिल्म से करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कटरीना कैफ के बाद अब उनकी बहन इसाबेल कैफ भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने को तैयार हैं। कई दिनों से खबर थी कि इसाबेल जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, मगर कोई पुख्ता जानकारी सामने नही आई थी। अब बताया जा रहा है कि इसाबेल ने बॉलीवुड के एक्टर के साथ फिल्म साइन कर ली है।

आपको बता दें कि इसाबेल किसी और के साथ नही बल्कि सलमान खान के चहेते आयुष शर्मा के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। आयुष इससे पहले फिल्म ‘लवयात्री’ में नज़र आ चुकें हैं। जहां ये फिल्म इसाबेल की पहली फिल्म होगी वहीं आयुष की दूसरी। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘लवयात्री’ फिल्म बॉक्स ऑफिस में एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

इसाबेल और आयुष को फिल्म ‘क्वाथा’ के लिए साईन किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन करण बुतानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक सच्ची घटनाओं पर आधारित एक्शन ड्रामा होने वाली है।

आपको बताते चलें कि क्वाथा, भारत और म्यांमार के बीच स्थित एक गांव है, सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को जल्द ही मणिपुर में शूट किया जाएगा। फिल्म में आयुष सेना के मेजर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं जिसके लिए वें कई दिनों से अपनी फिजिक पर काम भी कर रहे हैं।

इसाबेल ने अपनी एक्टिंग का प्रशिक्षण न्यूयॉर्क सिटी से लिया हैं। इससे पहले इसाबेल कनाडियन फिल्म ‘डॉ कार्बी’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकीं हैं।