Thursday , December 19 2024

Shahrukh Khan के बेटे का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अब कर रही हैं ये काम

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां किरदारों को जीने के लिए खुदको पूरी तरह से बदलना पड़ता है। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि एक्टर एक्ट्रेस ने किसी रूप में ढ़लने के लिए अपने जेंडर से ऑपोसिट रोल निभाया हो। ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख के ऑनस्क्रीन बेटे के साथ।

बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स में अब तक कई क्यूट बच्चें नज़र आ चुके हैं। ऐसे ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख के बेटे का किरदार निभाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा कोई लड़का नहीं बल्कि एक खूबसूरत लड़की है।

जी हां, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लड़के के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस अहसास चन्ना इन दिनों अपनी एक्टिंग से खूब नाम हासिल कर चुकी हैं। सिर्फ शाहरुख के साथ ही नही बल्कि बचपन में अहसास कई और फिल्मों में लड़के का रोल प्ले कर चुकीं है।

आपको बता दें कि अहसास ने सुष्मिता सेन स्टारर हॉरर फिल्म ‘वास्तु शास्त्र’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना एक्टिंग डेब्यू किया था जिसके बाद वो कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

अहसास खन्ना फिल्मों के अलावा भी कई फेमस टेलीविज़न शो में भी नज़र आ चुकी हैं।

आपको बता दें कि ये खूबसूरत एक्ट्रेस इन दिनों टीवीएफ की वेब सीरीज़ में नज़र आ रही हैं। गर्लियाप्पा में इनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। अहसास ने अपनी डिजीटल डेब्यू मात्र 16 साल की उम्र में किया था।