Sunday , January 19 2025

अभिनेता राजपाल यादव की इंदौर कोर्ट में पेशी

इंदौर । मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव शनिवार को चेक बाउंस के एक मामले में इंदौर जिला कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर पहुंचने के बाद राजपाल यादव सीटे कोर्ट नंबर 11 में पहुंचे और बाद में कोर्ट नंबर 13 में उनकी पेशी हुई।

गौरतलब है कि बीते साल अप्रैल 2018 में भी राजपाल यादव चेक बाउंस के इस मामले में कोर्ट में पेशी के लिए इंदौर आए थे। तब पांच लाख रुपए के चेक बाउंस के मामले में फिल्म कलाकार राजपाल यादव को 50 हजार रुपए की जमानत पर रिहा कर दिया गया था। खबर लिखे जाने तक कोर्ट की कार्रवाई जारी है|