Sunday , January 19 2025

भारतीय सेना की पेशकश- सफेद झंडा दिखाकर ले जाओ पाकिस्तानी जवानों और आतंकियों के शव

श्रीनगर। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को उन शवों को देने की पेशकश की है, जिन्हें भारतीय सेना ने भारी गोलीबारी के बीच मार गिराया है। बताया जा रहा है कि ये 5-7 पाक बैट सेना के नियमित सैनिक/आतंकवादी हैं। पाकिस्तान सेना को सफेद झंडे के साथ संपर्क करने और अंतिम संस्कार के लिए शवों को लेने की पेशकश की गई है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बताते चलें कि कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों सहित पाकिस्तानी बैट आर्मी के जवानों को भारतीय सेना ने मार गिराया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इनकी लाशें भारत-पाक सीमा पर पड़ी हैं, लेकिन दोनों तरफ से हो रही भारी गोला-बारी के कारण उन्हें लाया नहीं जा सकता है।

पाकिस्तानी सेना बीते दिनों से सीमा पार से गोली बारी कर रही है और खबर है कि इसकी आड़ में 15 अगस्त को भारत में आतंक फैलाने के इरादे से कुछ आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से शनिवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। सेना ने बताया कि रात करीब सवा उठ बजे पूंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से हमले किए गए। साथ ही हल्की गोलीबारी भी की गई। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है।