Thursday , December 19 2024

Sholay के जय-वीरू से लेकर Kuch Kuch Hota Hai के राहुल-अंजलि तक, कुछ फिल्मी Dostana

नई दिल्ली, जेएनएनHappy Friendship Day 2019: फ्रेंडशिप डे के मौके पर बॉलीवुड की कुछ फ़िल्मी दोस्ती जो आज भी लोगों को याद हैंl इनमें फिल्म शोले (Sholay) के जय-वीरू (Amitabh Bachchan- Dharmendra), फिल्म दोस्ताना के विजय-रवि (Amitabh Bachchan- Shatrughan Sinha) फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) के राहुल-अंजलि (Shah Rukh Khan – Kajol) की फ़िल्मी दोस्ती को लोगों ने काफी पसंद किया हैंl

पहली जोड़ी जय और वीरू की हैl फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट जोड़ी ने इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के माध्यम से इस फिल्म को इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया हैl इस फिल्म में जय और वीरू कैरेक्टर को बहुत ही कॉमिक और ह्यूमर अंदाज में फिल्माया गया थाl यह फिल्म अपने समय से लेकर आज तक की सबसे शानदार फिल्म मानी जाती हैl इसके पीछे एक बड़ा कारण जय-वीरू की दोस्ती भी मानी जाती हैंl

हाल की फिल्मों की बात करें तो फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी भी लोगों को बहुत पसंद आई थीl इस फिल्म में मुन्ना भाई की भूमिका संजय दत्त और सर्किट की भूमिका अरशद वारसी ने निभाई थीl इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा थाl जिस प्रकार से संजय दत्त और अरशद वारसी ने टपोरी भाषा का उपयोग कर डायलॉग बोले थेl वह लोगों के जेहन में बस गए हैंl

वहीं फिल्म क्वीन में कंगना रनौत और लिसा हेडन की फ़िल्मी दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आई थीl रानी और विजयालक्ष्मी की जोड़ी भी यूनिक मानी जाती हैl जहां कंगना रनौत ने एक सीधी-सादी लड़की रानी की भूमिका निभाई थीl वहीं लिसा हेडन ने वेस्टर्न कल्चर को मानने वाली लड़की विजयालक्ष्मी की भूमिका निभाई थीl

वहीं आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दिल चाहता है में दोस्ती को बहुत अच्छे से दिखाया गया हैं कि किस प्रकार आकाश, समीर और सिड इन तीनों के बीच की दोस्ती और केमिस्ट्री रहती हैl

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती को भी बहुत पसंद किया गयाl इसमें राहुल और अंजलि की दोस्ती आज भी लोगों को याद हैंl