Sunday , January 19 2025

दोस्ती पर हिंदी फिल्मों के ये फेमस डायलॉग, आज भी लोगों के जुबान पर

नई दिल्ली, जेएनएनl Happy Friendship Day 2019: बॉलीवुड में दोस्ती पर कई लोकप्रिय डायलॉग है जो आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैंl सबसे पहला डायलॉग फिल्म सौदागर का राजकुमार का हैl ‘जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है, तो अफ़साने लिखे जाते हैं और जब दुश्मनी करता है तो तारीख बन जाती हैl’ यह डायलॉग आज भी लोग कभी-कभी अपने दोस्तों को सुनाते हैंl

वहीं फिल्म 3 इडियट में माधवन का डायलॉग, ‘दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है लेकिन दोस्त अगर फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता हैl यह डायलॉग भी लोगों को काफी पसंद आया थाl फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान द्वारा कहा गया डायलॉग, ‘प्यार दोस्ती है अगर वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उसे कभी प्यार ही नहीं कर सकता क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं, प्यार दोस्ती हैl’ यह डायलॉग आज भी बहुत लोकप्रिय हैंl

टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती का डायलॉग लोग अपने दोस्तों पर ताना मारते वक्त देते हैंl ‘जो दोस्त कमीने नहीं होते, वह कमीने दोस्त नहीं होतेl’ जैसे डायलॉग भी बहुत लोकप्रिय हुए थेl

शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तl’ लोग कई बार कहते हुए नजर आते हैंl वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई का डायलॉग, ‘जब दोस्त बनाकर काम हो सकता है, तो फिर दुश्मन क्यों बनाएl’ लोग आजकल कहते हुए नजर आते हैंl वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म अग्नीपथ का डायलॉग, ‘दुश्मन से अगर फायदा हो तो उसको अपना दोस्त बना लोl’ लोगों को पसंद हैंl

वहीं रणबीर कपूर की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का डायलॉग, ‘प्यार में जुनून है पर दोस्ती में सुकून हैl’ भी काफी पसंद किया गया थाl इमरान खान की फिल्म का डायलॉग, ‘सच्चे दोस्त आंसू की तरह होते हैंl यहां दिल उदास हुआ वहां वह आ गएl’ भी लोगों को काफी पसंद आया थाl