Sunday , January 19 2025

Rakhi Sawant ने हाथों में रचाई किसके नाम की मेहंदी

नई दिल्ली, जेएनएन।बॉलीवुड की ड्रामेबाज एक्ट्रेस सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं। हाल ही में राखी ने अपना क्रिश्चन ब्राइडल लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था जिसके बाद हर जगह खबर फैल गई थी कि राखी ने एनआरआई लड़के से चोरी छिपे शादी कर ली है। मगर जागरण से बात करते हुए राखी ने इस बात को सिरे से नाकार दिया था। हाल ही में राखी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे अपनी मेहंदी, चूड़ा और सिंदूर शो-ऑफ कर रही हैं।

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जिसके चलते वे अपनी सारी खबरें खुद अपने फॉलोवर्स तक पहुचां देता हैं। हाल ही में राखी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे पूरी तरह शादीशुदी नजर आ रही हैं।
राखी ने मांग में सिंदूर भरा हुआ हैं और हाथ पैरों में मेंहंदी लगाई हुई हैं। राखी के इस अवतार को देख कर लग रहा है जैसे वो अपने हनीमून कर गई हुईं हैं। एक तस्वीर में राखी हाथों में चूड़ा पहनी हुई हैं जिनपर किसी लड़के का नाम लिखा हुआ है इस नाम को राखी ने छिपाने की भी कोशिश की है, मगर ध्यान से देखने पर नजर आ रहा है कि इन चूड़ों पर रितेश लिखा हुआ है।
आपको बता दें कि 28 जुलाई को राखी का ब्राइडल लुक सामने आया था। बताया जा रहा था कि राखी ने दिल्ली के जे डब्लू मेरियट होटल में गोपनीय शादी कर ली है। लेकिन जब जागरण डॉट कॉम से बात हुई तो राखी ने कहा कि ये लुक उन्होने एक कैटलॉग शूट के लिए अपनाया है।
अब सोचने वाली बात है कि केवल एक कैटलॉग शूट के लिए कोई हाथों और खासकर पैरों में मेहंदी क्यों लगाएगा। राखी के इस ड्रामे के पीछे क्या सच्चाई है ये तो सिर्फ राखी ही जानती हैं।