Sunday , January 19 2025

ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने पर स्टेशन सुपरिंटेंडेंट पर भड़के DRM

जालंधर, जेएनएन। डीआरएम राजेश अग्रवाल ने होशियारपुर के रेल ट्रैक की विंडो इंस्पेक्शन करने से पहले स्टेशन की खामियों संबंधी स्टेशन मास्टर की क्लास लगाई। प्लेटफार्म नंबर-1 और दो के बीच रेल ट्रैक पर ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने पर डीआरएम ने स्टेशन सुपरिंटेंडेंट को यह तक कह दिया कि बहल साहब, कभी स्टेशन का हाल खुद भी देख लिया करें। जब आप कुछ नहीं करोगे तो फिर आगे हम क्या करेंगे।

स्टेशन पर पहुंचे डीआएएम ने प्लेटफार्म नंबर-1 पर इंस्पेक्शन की। उन्होंने जनरल वेटिंग हाल के आगे की दीवार तोड़कर हाल का विस्तार करने का काम देखा और संतुष्टि जताई। उन्होंने वेटिंग हाल से पहली मंजिल पर जाती डोरमेटरी की सीढिय़ों के साथ दफ्तर की स्थिति भी जांची, जहां पहले क्लॉक रूम होता था। उन्होंने कहा कि इस रूम को भी आधा किया जाए, ताकि हाल को और बढ़ाया जा सके। उन्होंने पार्सल बुकिंग आॅफिस से होकर प्लेटफार्म एक से होते हुए दो व तीन पर चेकिंग की।

डीआरएम राजेश अग्रवाल ने चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर मनोज कुमार से कहा कि जब तक ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होगा, सारे प्रयास धरे के धरे रह जाएंगे। बरसात की वजह से ट्रैक पर पानी खड़ा होता है, तो उन्हें उसकी कोई परवाह नहीं, लेकिन हमारा ड्रेनेज सिस्टम ठीक होना चाहिए।