Tuesday , March 4 2025

बहू ऐश्वर्या की इस कामयाबी पर बिग बी का हुआ सीना चौड़ा

उमंग कुमार की फिल्म ‘सरबजीत’ और सुशांत सिंह राजपूतbig-b-aishwarya_1482480887 अभिनीत फिल्म ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को इस बार भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस बात से बेहद खुश हैं कि ‘सरबजीत’ जिसमें उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने काम किया है उसे भी ऑस्कर के लिए चुना गया है।

इसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की और ट्वीट किया,’ और अब ख
बर आई है कि फिल्म ‘सरबजीत’ को ऑस्कर के लिए चुना गया है। हमारी शुभकामनाएं, हमारा सहयोग, हमारा प्यार और हमारा गौरव आपके साथ है।’

  बता दें कि ‘सरबजीत’ इसी नाम के एक भारतीय नागरिक पर आधारित सच्ची कहानी है, जिसमें ऐश्वर्या ने सरबजीत की बहन की भूमिका अदा की थी। बेशक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन इसे खूब सराहा गया।

 बता दें कि द अकेडमी मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने बुधवार को उन फिल्मों की लिस्ट जारी की जो बेस्ट फिल्मों की केटेगरी में शामिल की गई हैं। अभी ऑस्कर पुरस्कारों की शुरुआत लिस्ट जारी की गई है, इसकी अगली लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी।