Tuesday , March 4 2025

करण जौहर और महेश भट्ट को मनसे की धमकी- पाक कलाकारों के साथ काम किया तो पीटेंगे

बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर नया विवाद सामने आ गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सोमवार को कहा कि यदि फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और महेश भट्ट पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर काम किया तो पीटे जाएंगे। मनसे की फिल्म इकाई के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने कहा कि हमारे लिए 4352-karan-johar-1देश और सेना पाकिस्तानी कलाकारों से ऊपर है। इसलिए पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया जाएगा। 

अमेय खोपकर ने कहा कि कश्मीर में उड़ी हमले के बाद हमने फिल्म इंडस्ट्री से अपील की थी कि वे पाक कलाकारों को लेकर फिल्म न बनाएं। लेकिन, महेश भट्ट और करण जौहर ने इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
उन्होंने इन दोनों को चेतावनी दी कि अगर ये लोग पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर काम करेंगे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। वहीं, खोपकर ने कहा कि अगर रईश फिल्म में पाकिस्तानी अदाकारा फाहिमा खान को बदला जाता है तो हम इसका स्वागत करेंगे अन्यथा फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। इसके साथ मनसे ने पाकिस्तानी कलाकार की आने वाली फिल्म ए दिल है मुश्किल को भी नहीं रिलीज करने देने की धमकी दी है।