Thursday , December 19 2024

Hum Aapke Hain Koun ने पूरे किए 25 वर्ष, Madhuri Dixit ने Salman Khan को दिया #GulelChallenge

नई दिल्ली, जेएनएनl हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) ने रिलीज होकर आज 25 वर्ष पूरे कर लिए हैंl इसके चलते फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए गुलेल चैलेंज दिया हैl इसके साथ ही उन्होंने इसे अपने को स्टार्स को भी टैग किया हैl

माधुरी दीक्षित ने इस मौके पर हम आपके हैं कौन फिल्म का गुलेल सीन अपनी दोस्त पर आजमाया हैl गौरतलब है कि यह सीन सलमान खान (Salman Khan) और उनके बीच फिल्म के ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने पर फिल्माया गया थाl जोकि बहुत लोकप्रिय सीन था और इसे इस फिल्म के पोस्टर में भी लाया गया थाl

अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब वह इस सीन को शूट कर रहे थे तब उन्होंने बहुत मस्ती की थीl हम आपके हैं कौन ने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैंl माधुरी दीक्षित ने लोगों से गुलेल लेकर इस सीन को अपने दोस्तों पर ट्राई करने का चैलेंज भी दिया हैं और ऐसा करने के बाद उस वीडियो को उन्हें टैग करने के लिए भी कहा हैंl

माधुरी ने इसे सलमान खान, रेणुका शहाणे, अनिल कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा को ऐसा करने की चुनौती भी दी हैंl अब देखना है हम आपके हैं कौन का यह सीन कौन शूट कर वीडियो शेयर करता हैंl इस फिल्म की 9 अगस्त को लिबर्टी सिनेमा में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की उपस्थिति में पूरे कास्ट एंड क्रू के लिए एक बार फिर से स्क्रीनिंग रखी गई हैl

फिल्म हम आपके हैं कौन अपने दौर की लोकप्रिय फिल्मों में से एक थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थीl इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया थाl वहीं इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा रहा थाl