Sunday , January 19 2025

‘Khatron Ke Khiladi 10’ के सेट पर Karishma Tanna का Wakhra Swag

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन के सबसे खतरनाक रियलिटी शो ‘Khatron Ke Khiladi 10’ की शूटिंग बुल्गारिया में शुरू हो चुकी हैं। इस बीच शो के सभी कंटेस्टेंट की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें वह शो के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रही हैं।

कई सारे टीवी सीरियल्स और फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं करिश्मा तन्ना इन दिनों बुल्गारिया में ‘Khatron Ke Khiladi 10’ की शूटिंग के मजे ले रही हैं। करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी हर एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में करिश्मा ने ‘Khatron Ke Khiladi 10’ के सेट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे ‘वखरा स्वैग ’ गाने पर जमकर डांस कर रही हैं।

इस वीडियो के साथ करिश्मा ने लिखा है ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर मेरे पहले दिन का स्वैग, और इस गाने से बेहतर क्या हो सकता है। मेरे अंदर कई सारी भावनाएं कूद रही हैं। फीलिंग्स एक मेहमान की तरह हैं इन्हे आने-जाने दो’।

इस वीडियो को करिश्मा के को कंटेस्टेंट शिविन नारंग ने बनाया है। टीवी एक्टर शिविन लगातार सभी कंटेस्टेंट की फोटो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में इन्होने अपने सभी दोस्तों की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें सभी कंटेस्टेंट मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हर बार की तरह इस बार भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ‘Khatron Ke Khiladi 10’ शो को अपने अंदाज में होस्ट करते नज़र आएंगें। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।

आपको बता दें कि ये शो हर साल बिग बॉस के बाद ऑनस्क्रीन किया जाता है। ‘Khatron Ke Khiladi 10’ को भी जनवरी 2020 में ‘बिग बॉस 13’ के बाद ऑनस्क्रीन किया जाएगा।