Sunday , January 19 2025

‘Yeh Rishta Kya Kehalata Hai’ फेम एक्ट्रेस Priyanka Chibber के बेटे को मिला प्यारा नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘Yeh Rishta Kya Kehalata Hai’ सीरियल से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका छिब्बर ने कुछ दिनों पहले एक बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में प्रियंका के पति एक्टर विकास कलंतरी ने एक बेटे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होने अपने बेटे के नाम की भी घोषणा की है।

आपको बता दें कि प्रियंका ने 24 जुलाई को मुंबई में अपने बेटे को जन्म दिया था। जिसके बाद अब इनके बेटे की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को विकास कलंतरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया हैं। इस तस्वीर में विकास अपने बेटे का माथा चूम रहे हैं।

अपने बेटे के साथ पहली बार तस्वीर शेयर करते हुए विकास ने लिखा है ‘गुड मॉर्निंग, कृप्या स्वागत करें विहान कलंतरी का, जैसा कि इसका मतलब है नया दिन या नए युग की शुरुआत’।विकास के तस्वीर शेयर करते ही फैंस और टेलीविजन के मुबीन, सारा अली और रिध्दिमा पंडित जैसे कई सितारों ने बधाईयां देनी शुरु कर दी थी।

आपको बता दें कि विकास और प्रियंका ने 2012 में शादी की थी और पहली बार इन दोनों को माता पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। विकास कलंतरी पिता बनने पर काफी खुश हैं। बेटे के पैदा होने की जानकारी भी विकास ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।

विकास ‘नई पड़ोसन’, ‘प्यार का मारा’ और ‘जिज्ञासा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकें हैं। वहीं प्रियंका छिब्बर भी टेलीविजन के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘पलकों की छांव में ’ और ‘रंग बदलती ओढ़नी’ जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।