Sunday , January 19 2025

Sara Ali Khan एयरपोर्ट पर Kartik Aaryan से ऐसे लिपटीं, देखने लगा पूरा लखनऊ

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री (Sara Ali Khan) का कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से लव अफेयर अपने पूरे चरम पर हैंl दोनों ने अपने तथाकथित प्यार से पूरे लखनऊ को लाल कर दिया हैंl अब जब वह लखनऊ से जा रही थीl तब एअरपोर्ट छोड़ने आए कार्तिक आर्यन से वह ऐसे लिपटी की पूरा लखनऊ उनके तथाकथित प्यार की तस्वीरें मोबाइल में कैद करने के लिए बाध्य हो गयाl

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लखनऊ एयरपोर्ट पर हद पार करते हुए देखा गयाl खास बात यह है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सारा अली खान को कार्तिक आर्यन छोड़ने आए थेl कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग कर रहे हैं और सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट की गई थीl

सारा अली खान को लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने आए कार्तिक आर्यन को सारा अली खान ने कसकर झप्पी दी हैl इतना ही नहीं, एक बार अलग होने पर सारा अली खान दूसरी बार कार्तिक आर्यन से लिपट गईl ऐसा करते वक्त उन्हें कई लोग देख रहे थे और अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थेl

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लव अफेयर की कहानी पिछले कई दिनों से समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रही हैl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने को प्यार को स्वीकार नहीं किया है लेकिन दोनों की नज़दीकियां इस बारे में बहुत कुछ बताती हैl

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म लव आजकल के रीमेक में नजर आएंगेl इस फिल्म का निर्देशन इम्तिआज़ अली ने किया हैl यह फिल्म 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली हैl