Saturday , December 28 2024

सोने का टॉयलेट हुआ चोरी.. एक गिरफ़्तार

18 कैरेट सोने से बना टॉयलेट ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहेम पैलेस से तड़के चोरी हो गया.

थेम्स वैली पुलिस के मुताबिक एक गैंग ऑक्सफोर्डशायर में स्थित इस पैलेस में घुसा और इस कलाकृति को चुरा लिया.

सोने का ये टॉयलेट इटली के एक कलाकार मौरिजियो कैटेलन की रचना थी. ये उस एक प्रदर्शनी का हिस्सा था जो गुरुवार को खुली थी.

ये टॉयलेट इस्तेमाल में था और दर्शकों को इसे इस्तेमाल करने के लिए बुलाया गया था.

अभी तक ये टॉयलेट नहीं मिला है लेकिन एक 66 साल के एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि इस चोरी के चलते इमारत को भी नुकसान पहुंचा है क्योंकि टॉयलेट को उखाड़े जाने के बाद वहां पानी भर गया.

18वीं सदी का ब्लेनहेम पैलेस एक विश्व विरासत स्थल है जहां ब्रितानी प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था.

फिलहाल जांच के चलते इसे बंद किया गया है.

ड्यूक ऑफ़ मोलबोरा के सौतेले भाई एडवर्ड स्पेंसर चर्चिल ने पिछले महीने कहा था कि वो कलाकृतियों की सुरक्षा के लेकर निश्चिंत हैं. यहां से कुछ चुराना आसान नहीं होगा.

ब्लेनहेम पैलेसइमेज कॉपीरइटJOHN LAWRENCE

यहां आने वालो लोगों को राजगद्दी के इस्तेमाल की भी इज़ाजत थी पर सिर्फ़ तीन मिनट के लिए ताकि लाइन से बचा जा सके.

डिटेक्टिव इंस्पेक्टर जेस मिलन ने कहा, ”जिस कलाकृति को चुराया गया है उसकी कीमत बहुत ज़्यादा है. उसे सोने से बनाया गया था और प्रदर्शनी के लिए रखा गया था.”

”हमें लगता है कि चोरों ने दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया होगा. कलाकृति अभी तक नहीं मिली है लेकिन हम जांच कर रहे हैं.”

ब्लेनहेम पैलेस की ओर से एक ट्वीट में जानकारी दी गई है कि पैलेस पूरे दिन के लिए बंद रहेगा और रविवार को खुलेगा.

साल 2017 में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ये सोने का ये टॉयलेट देने की पेशकश की गई थी.