Sunday , January 19 2025

महाराष्ट्र संकट Live: अजीत ने फैसले में देरी के लिए कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ा, राउत की तबीयत बिगड़ी

सोनिया गांधी और शरद पवार (फाइल फोटो)

  • खास बातें

  • कांग्रेस के पाले में गेंद, सोनिया गांधी आज पार्टी के बड़े नेताओं के साथ करेंगी बैठक।
  • एनसीपी दोपहर एक बजे अपने कोर ग्रुप के साथ बैठक करेगी।
  • शिवसेना सांसद संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे शरद पवार।
  • संजय राउत ने अस्पताल से ट्वीट किया, हम होंगे कामयाब।
  • राष्ट्रपति कोविंद ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का इस्तीफा स्वीकार किया।
महाराष्ट्र में बेशक राजनीतिक समीकरण काफी तेजी से बदल रहे हैं लेकिन सरकार बनाने की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना ने भाजपा से अपनी 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ दी। इसके बावजूद भी वह सरकार नहीं बना सकी है। अब राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को दिया है। जिसे 24 घंटे में सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र सौंपना होगा।

शरद पवार ने साधी चुप्पी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कांग्रेस की तरफ से देर हो रही है तो उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस से बात करूंगा।’  जब उनसे ये पूछ गया कि क्या आज कांग्रेस और एनसीपी के बीच कोई बैठक होने वाली है तो उन्होंने कहा, ‘किसने कहा कि बैठक होने वाली है। मुझे नहीं पता।’