Thursday , January 16 2025

ICC ने जारी की नई वनडे रैंकिंग, बुमराह नंबर एक, विराट और रोहित का भी टॉप पर कब्जा

Image result for jasprit bumrah and kohli

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में अपना स्थान बरकरार रखा है। मंगलवार को जारी हुई नई वनडे रैंकिंग में विराट कोहली 895 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं टीम इंडिया के ही तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा 863 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम तीसरे, फाफ डूप्लेसिस चौथे और रोस टेलर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 797 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। नई रैंकिंग में टॉप-10 में बुमराह एकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 740 अंकों के साथ काबिज हैं। इनके अलावा तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के मुजीब जदरान, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाड़ा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने कब्ज़ा जमाया हुआ है।