Wednesday , December 18 2024

बलिया में पानी के टैंकर ने ली साइकिल सवार की जान

सहतवार नगर पंचायत के पानी टैंकर से साइकिल सवार की जान गई

सहतवार-बिसौली मार्ग पर दरियाव ब्रह्म बाबा स्थान के पास शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे नगर पंचायत के पानी टैंकर से साइकिल की टक्कर हो गयी। इससे साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक टैंकर को इंजन से अलग कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया।

सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली निवासी 55 वर्षीय गणेश शर्मा फर्नीचर की दुकान पर काम करते थे। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी वे साइकिल से काम पर जा रहे थे। सहतवार-बिसौली मार्ग पर अभी वे दरियाव ब्रह्म बाबा स्थान के पास पहुंचे ही थे कि सहतवार की ओर से रहे रेवती नगरपंचायत की पानी के टैंकर की चपेट में आ गये। इससे गणेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि पानी का टैंकर शुक्रवार को हुसेनाबाद में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में पानी की व्यवस्था के लिए जा रहा था। मृतक गणेश का एक लड़का तथा तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। हादसे की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।