Thursday , January 16 2025

बैन के बाद पृथ्वी शॉ की धमाकेदार वापसी, पहले ही मैच जड़ा शानदार अर्धशतक

 

आठ महीने के बैन के बाद टीम इंडिया के ‘वंडर ब्वॉय’ नाम से मशहूर युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने रविवार को मुंबई की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ 39 गेंदों में 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

गौरतलब है कि डेप टेस्ट में फेल होने के कारण बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ पर आठ महीने का बैन लगाया था। उन्हें आठ महीने के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित किया था। इसी 16 नवंबर को उन पर लगा बैन खत्म हुआ है। बैन के बाद अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर वापसी को यादगार बनाया।

बता दें कि उन्हें हाल ही में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। शॉ ने आखिरी आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 23 अक्तूबर, 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।