Monday , January 20 2025

बीएचयू में संस्कृत पढ़ाने के लिए मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति पर मायावती का बयान, कहा- यह अतिराजनीतिक

 

Lucknow- बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत साहित्य पढ़ाने के लिए मुस्लिम शिक्षक फिरोज खान की नियुक्ति पर मचे बवाल पर बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिक्षा को धर्म व जाति की अति-राजनीति से जोड़ने के कारण उपजे इस विवाद को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने प्रशासन पर भी ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के रवैये के कारण ही मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीएचयू द्वारा एक योग्य शिक्षक को नियुक्त करना प्रतिभा को सही प्रश्रय देना है और इस संबंध में मनोबल गिराने वाला कोई भी काम करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से मामले पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है।