Monday , January 20 2025

23वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से लखनऊ में, 16 तक चलेगा

Image result for rastriya vuya mahtsav image"

 

23वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी तक राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय युवा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए लखनऊ के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति गटित करने और प्रमुख सचिव युवा कल्याण की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए।

लोक भवन में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने  कहा कि संबंधित विभाग तत्काल नोडल अधिकारी नामित कर विभागवार दायित्वों तय करें। उन्होंने युवा कल्याण विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए चेक लिस्ट बनाकर संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार साफ -सफाई, पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्थाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आवागमन के लिए सड़कों की मरम्मत एवं अन्य आवश्यक कार्य भी समय पर पूरे किए जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा, प्रमुख सचिव संस्कृत एवं पर्यटनए जितेन्द्र कुमार, सचिव वित्त भुवनेश कुमार, मंडलायुक्त लखनऊ मंडल मुकेश मेश्राम मौजूद थे।