Thursday , December 19 2024

दिल्ली पुलिस ने नाकाम की आतंकियों की बड़ी साजिश, आईईडी विस्फोटकों के साथ तीन गिरफ्तार

 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी विस्फोटकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आईएसआईएस से प्रभावित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल ने इसलाम, रंजीत अली और जमाल नाम के तीन लोगों को असम के गोलपारा जिले से एक किलो आईईडी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।

इनकी मंशा दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी आंतकी साजिश को अंजाम देने की थी, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया। पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पहले असम के एक बड़े मेले में विस्फोट करने वाले थे।