Sunday , January 19 2025

पूजा भट्ट ने ट्वीट के जरिये मुंबई की हालत को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया

Image result for POOJA BHATT IMAGE LATEST"

 

नई दिल्ली: 

देश में इन दिनों प्रदुषण चरम पर है. दिल्ली-एनसीआर के साथ मुंबई भी अब प्रदूषण की मार झेल रहा है. हवा की गुणवत्ता धीरे-धीरे खराब होती जा रही है. देश में बढ़ते प्रदुषण पर बॉलीवुड एक्ट्रेस  (Pooja Bhatt) ने सरकार पर निशाना साधा है. पूजा भट्ट ने ट्वीट के जरिये मुंबई की हालत को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पूजा भट्ट ने इस ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई में सुबह के शुरुआती घंटों में सीवर की तरह बदबू आती है. हवा की गुणवत्ता काफी भयानक हो चुकी है. शहर बड़े धैर्य से सरकार गठन के लिए इंतजार कर रहा है|

‘पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने आगे लिखा, ‘क्या सत्ता पक्ष हमारी बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देकर यह सुनिश्चित करेगा कि हम कम से कम स्वच्छ हवा में सांस ले सकें.’ पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूजा भट्ट के ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहें है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Twitter) लगभग हर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. इस बार भी पूजा भट्ट अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बता दें, फिल्‍म ‘डैडी’ और ‘सड़क’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में अपने शानदार अभिनय के जरिए कभी सिल्‍वरस्‍क्रीन पर राज करने वाली पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) पिछले कुछ समय से कैमरे के पीछे एक्टिव हैं|