Thursday , December 19 2024

Tesla के इलेक्ट्रिक CyberTruck को खरीदने के लिए मची होड़, पांच दिनों में मिले 1.85 लाख ऑर्डर

Image result for TESLA CYBER TRUCK IMAGE"

 

Tesla ने 22 नवंबर को इलेक्ट्रिक मिनी CyberTruck लॉन्च किया था, जिसके बाद से अब तक कंपनी को 1.85 लाख ऑर्डर मिल चुके हैं। एक ट्वीट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि कंपनी को ट्रक के लिए अब तक 1.87 लाख ऑर्डर मिल चुके हैं, जिसमें से 42 फीसदी डुअल, 41 फीसदी ट्रिपल और 17 फीसदी सिंगल मोटर वेरियंट वाले ट्रक के ऑर्डर्स हैं। आइए जानें इनके फीचर्स और कीमत… 

400 किमी की रेंज

400 किमी की रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक ट्रक सिंगल मोटर के साथ आएगा। यानि यह ट्रक एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा। कंपनी का दावा है कि यह ट्रक करीब तीन हजार किलो ग्राम का वजन उठा सकता है। इसके साथ ही यह 6.5 सेकेंड में 0-60 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी शुरुआती कीमत 28 लाख रुपये है।

480 किमी की रेंज

480 किमी की रेंज वाला इलेक्ट्रिक ट्रक करीब 480 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसमें दो मोटर लगी होंगी, जो फोरव्हील ड्राइव एक्सपीरियंस देंगी। कंपनी का दावा है कि यह ट्रक भी करीब चार हजार किलोग्राम वजन ढो सकता है। साथ ही, 4.5 सेकेंड में 0-60 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये तय की गई है।

800 किमी की रेंज

टेस्ला का 800 किमी की रेंज वाला इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक 5,600 किग्रा का वजन उठा सकता है। इसमें तीन मोटर होंगी, जो इसे फुल चार्जिंग के बाद करीब 800 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में मदद करेंगी। यह ट्रक 2.9 सेकंड में 0-60 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ेगा। इसकी शुरुआती कीमत 50 लाख रुपये रखी गई है।

छह लोगों के बैठने की जगह

कंपनी के मुताबिक, इस ट्रक में छह लोग बैठ सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक ट्रक की बॉडी अल्ट्रा हार्ड स्टेनलेस स्टील से बनी है। इसमें 17 इंच का टच स्क्रीन भी दिया गया है। साथ ही इसके इंटीरियर को बेहद खूबसूरत बनाया गया है।