Thursday , December 19 2024

लखनऊ: जोमेटो पर कैंसिल ऑर्डर की रकम वापसी का दिया झांसा, खाते से उड़ाए हजारों रुपये

Image result for cyber jalsa image"

 

लखनऊ में साइबर जालसाज लोगों के खातों से रकम उड़ाते जा रहे हैं। आलमबाग में जोमेटो पर कैंसिल ऑर्डर की रकम वापसी का झांसा देकर जालसाजों ने लिंक भेजकर युवक के दो खातों से 57 हजार रुपये उड़ा लिए। वहीं, आशियाना में आईआरसीटीसी कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर जालसाज ने एक अन्य युवक के खाते से 21500 रुपये गायब कर दिया।

दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक आलमबाग आनंद कुमार शाही के मुताबिक, बड़ा बरहा में संजय सक्सेना परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बीते 19 नवंबर को जोमेटो पर ऑर्डर के कैंसिल होने की सूचना जोमेटो की वेबसाइट पर दिए नंबर पर दी।

कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय कस्टमर केयर के विनय कुमार के रूप में दिया। जालसाज ने ऑर्डर कैंसिल होने की बात कहते हुए रुपये वापस करने के लिए गूगल-पे का नंबर मांगा। संजय ने अपने करीबी रिश्तेदार का नंबर दे दिया।

जालसाज ने एक लिंक भेजा और जोमेटो रिफंड फॉर्म भरने का निर्देश दिया। फॉर्म भरने के बाद दूसरे नंबर पर सेंड करने को कहा। इसके बाद जालसाज ने संजय के बैंक ऑफ  बड़ौदा के खाते से चार बार में करीब 55 हजार व सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया के खाते से 2200 रुपये साफ कर दिया। मेसेज देख संजय ने रविवार को आलमबाग थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।