Sunday , January 19 2025

Jio Fiber का नया धमका, 199 रुपये में अनलिमिटेड डेटा

Image result for jio fiber plan image"

 

Jio Fiber Plans: रिलायंस जियो ने अपने जियो फाइबर ग्राहकों के लिए 351 रुपये और 199 रुपये वाले दो नए प्रीपेड वाउचर को उतारा है। यदि आपका मौजूदा हाई-स्पीड डाउनलोड डेटा समाप्त हो गया है तो जियो फाइबर यूज़र्स इन वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए Jio Fiber Prepaid Plan वाउचर भी डेटा एक्सेस, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएंगे। याद करा दें कि Jio के मौजूदा जियो फाइबर प्लान 699 रुपये प्रति माह से शुरू होकर 8,499 रुपये तक जाते हैं। आइए अब आपको नए Jio Fiber Plan वाउचर और इन जियो फाइबर वाउचर के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Jio Fiber Broadband Plans: नए जियो फाइबर प्लान के बारे में जानें

सबसे पहले बात करते हैं 351 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान वाउचर की तो इस प्लान के साथ 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा दिया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह Jio Fiber Recharge Plans 30 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है। वहीं, 199 रुपये जियो फाइबर प्रीपेड प्लान वाउचर के साथ 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस दिया जाएगा, लेकिन इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है।

प्लान वाउचर फायदे वैधता
351 रुपये अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 जीबी डेटा, 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग 30 days
Rs. 199 अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग 7 days

Reliance Jio द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए एक अपडेट के अनुसार, 351 रुपये वाला प्लान FTTX Monthly Plan-PV – 351 नाम से उपलब्ध होगा और यह प्लान कर के साथ 414.18 रुपये में मिलगा। इस प्लान के साथ जियो फाइबर यूजर को 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से एक महीने में 50 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा।अब बात 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान वाउचर की। जियो फाइबर के इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV – 199 नाम से लिस्ट किया गया है। इस प्लान के साथ जियो फाइबर यूज़र को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा और इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है, साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा है। नए जियो फाइबर प्लान को Dream Dth ने रिपोर्ट किया है।