Thursday , December 19 2024

उत्तर प्रदेश: चार जिलों के कप्तान सहित 12 आईपीएस अफसरों के तबादले

Image result for POLICE CAPTAN CAP IMAGE"

 

यूपी में मंगलवार को जौनपुर, अंबेडकरनगर, हरदोई व उन्नाव के पुलिस कप्तानों सहित 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।

अशोक कुमार (तृतीय) जौनपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। अभी तक रवि शंकर छवि यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें वूमेन पावर लाइन में तैनाती दी गई है।

इसी तरह आलोक प्रियदर्शी अंबेडकरनगर, अमित कुमार (प्रथम) हरदोई व विक्रांत वीर उन्नाव के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।