Sunday , January 19 2025

Happy Birthday Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का गुरुवार को 34वां जन्मदिन है

 

नई दिल्ली। Happy Birthday Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का गुरुवार को 34वां जन्मदिन है। शिखर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनका जन्मदिन पर बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। बीसीसीआई ने अपने इस ‘गब्बर’ के जन्मदिन पर मजाकिया ट्वीट कर बधाई दी।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में धवन को शायरी करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री और ओपनर रोहित शर्मा को धवन के बारे में बात करते हुए दिखाया गया। धवन की कॉमेडी भी इसमें नजर आई।

आईसीसी ने इस अंदाज में दी बधाई :

आईसीसी ने भी शिखर धवन को जन्मदिन पर बधाई दी। धवन का अभिवादन स्वीकारते हुए फोटो लगाकर कैप्शन दिया गया- ‘इस स्टाइलिश भारतीय ओपनर ने 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हैप्पी बर्थडे शिखर धवन।’ इसी के साथ धवन के करियर के आंकड़ें भी दिए गए – ’34 टेस्ट, 133 वनडे और 58 टी20 मैच और कुल मिलाकर 9337 इंटरनेशनल रन।

धवन का इंटरनेशनल करियर :

धवन ने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनके नाम 133 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 44.50 की औसत से 5518 दर्ज हैं। उन्होंने इस दौरान 17 शतक और 27 अर्द्धशतक जड़े हैं। वे 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाए। वे 58 इंटरनेशनल टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।