Sunday , January 19 2025

दिल्ली: अवैध संबंध के शक में ससुर ने चाकू से गोदकर की पत्नी और बहू की हत्या

Image result for knife murder images"

 

दिल्ली के रोहिणी में अवैध संबंध के शक के चलते एक 62 वर्षीय बुजुर्ग शख्स ने अपनी पत्नी और बहू की हत्या कर दी है. बुजुर्ग ने चाकू से गोदकर  दोनों की हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी  सतीश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि आरोपी रिटायर्ड अध्यापक है. वहीं मृतक उसकी पत्नी स्नेहलता चौधरी (62) डीटीसी में नौकरी करती थी. बहू की पहचान प्रज्ञा चौधरी (35) के तौर पर हुई है.

सतीश के दो बेटे हैं. इनमें मृतक बहू का पति और बड़ा बेटा गौरव सिंगापुर में IBM कंपनी में इंजीनियर है. वहीं दूसरा बेटा सौरभ बैंगलोर में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है. पुलिस को सौरभ ने ही घटना की जानकारी दी थी. खबर है इस घटना के दौरान अपनी भाभी और मां को बचाने के चक्कर में खुद सौरभ भी घायल हो गया है.