Sunday , January 19 2025

जिला कारागार का लोकार्पण करने अंबेडकरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Image result for yogi image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला कारागार का लोकार्पण करने के लिए अंबेडकरनगर पहुंच चुके हैं। वह यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार जिला कारागार का लोकार्पण करेंगे।

जनपदवासियों को उम्मीद है कि कारागार के लोकार्पण के साथ ही जिले को अन्य परियोजनाओं की भी सौगात मुख्यमंत्री दे सकते हैं।

गौरतलब है कि एक दशक पूर्व अकबरपुर तहसील अंतर्गत मरैला में जिला कारागार के निर्माण को शासन ने हरी झंडी प्रदान की थी। 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले जिला कारागार के निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई थी।

विभिन्न प्रकार की जांच की मार झेलने के बाद बीते दिनों आखिरकार जिला कारागार का निर्माण पूर्ण हो सका। लगभग दो माह पूर्व जिला कारागार में कैदियों को शिफ्ट करने का काम भी शुरू हो गया। इस बीच जिला कारागार का औपचारिक लोकार्पण होगा।