Thursday , December 19 2024

वाराणसी: सस्ते दामों में प्याज खाने के लिए करना पड़ेगा एक सप्ताह का इंतजार

Image result for ONION IMAGE

प्याज का भाव अगले सप्ताह से कम हो सकता है। कारण, अब प्रयागराज से प्याज आनी शुरू हो गई है। राजस्थान के अलवर से भी प्याज की खेप आ रही है। आढ़तियों ने बताया कि नासिक से पुराने प्याज की आवक ठप है, लेकिन तीन-चार दिन बाद आवक शुरू हो जाएगी। आवक में बढ़ोत्तरी होने से सप्ताह भर बाद प्याज के दाम गिरने लगेंगे।

आढ़तियों के अनुसार, पिछले दो दिनों से प्रयागराज के फतेहपुर और खागा से प्याज आ रही है। मंगलवार को पहड़िया मंडी में 70 से 80 रुपये किलो में प्याज बिका। वहीं, शहर अन्य मंडियों में प्याज का भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो रहा।

आढ़ती नंदलाल जायसवाल ने बताया कि सप्ताह भर बाद प्याज के दाम में गिरावट आएगी, क्योंकि अब प्रयागराज से भी प्याज की नई खेप आनी शुरू हो गई है। गुणवत्ता ठीक होने से ग्राहक इसे पसंद भी कर रहे हैं। अभी एक-दो गाड़ी माल आ रहा है, लेकिन सप्ताह भर बाद इनमें बढ़ोत्तरी तय है।

आढ़ती सुरेश सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे प्याज की आवक में सुधार हो रहा है। मंडी में 70-80 रुपये प्रति किलो में प्याज बिक रहा है। इस सप्ताह विदेश से भी प्याज की खेप आने की संभावना है।