Sunday , January 19 2025

आजमगढ़ महोत्सव: मुबारकपुर में सजेगी बालीवुड नाइट कलाकारों की महफिल

Image result for AZAMGARH MAHOTSAV

 

आजमगढ़ महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय सदर महोत्सव 13 व 14 दिसंबर को आयोजित है। सदर महोत्सव 13 दिसंबर को मुबारकपुर स्थित रामलीला मैदान के पास होगा। इसमें समूह नृत्य, देशभक्ति, समूह नृत्य गायन प्राइमरी, समूह नृत्य गायन माध्यमिक स्तर, अंताक्षरी जूनियर वर्ग, नुक्कड़ नाटक, प्रोफेशनल आर्टिस्ट कार्यक्रम के साथ ही रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, युवा संसद, प्रदर्शनी एवं खेल प्रतियोगिता मुबारकपुर स्पो‌र्ट्स क्लब ग्राउंड में आयोजित किया गया है।

डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में शाम 7.30 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक बालीवुड नाइट के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इसमें दादा साहब फाल्के अवार्ड विनर पाऊली मजूमदार, बालीवुड सिगर सुप्रिया पाठक, बालीवुड अभिनेत्री अर्शी खान, द कपिल शर्मा शो के फेम राजीव ठाकुर भी प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में 14 दिसंबर को रामलीला मैदान के पास नृत्य प्रतियोगिता माध्यमिक, प्राइवेट विद्यालय जूनियर, नृत्य गायन प्रतियोगिता माध्यमिक प्राइेवट विद्यालय सीनियर, नुक्कड़ नाटक, प्रोफेशनल आर्टिस्ट कार्यक्रम के साथ ही रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, युवा संसद, खेल प्रतियोगिता होगी। कव्वाली नाईट्स का कार्यक्रम शाम 6.40 से रात 9.30 तक साबरी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली गायन किया जाएगा। उसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति तक स्थानीय प्रतिष्ठित कवि एवं शायर द्वारा कवि सम्मेलन व मुशायरा की प्रस्तुति होगी।