Sunday , January 19 2025

बलिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण हाल में गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रशिक्षित हुईं आशाएं

Image result for asha bahu image

 

स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण हाल में गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए आयोजित आशा कार्यकत्रियों व आशा संगिनी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ शनिवार को हो गया। अंतिम दिन प्रशिक्षक सुमन सिंह ने बताया कि अब भारत सरकार ने गैर संचारी रोगों 5 जानलेवा बीमारियों कैंसर, सर्विस कैंसर, व्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर, हाइपरटेंशन, डायबिटिज के लिए 30 वर्ष के उपर के सभी लोगों की जांच करवाने का निर्णय लिया है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.एसके गुप्त ने बताया कि आशा कार्यकर्ता एक हजार की आबादी में 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों की सूची बनाएगी। बीसीपीएम रीता ओझा ने बताया कि 30 वर्ष से उपर आयु के सभी लोगों के सीबैक, कम्युनिटी बेस्क एसिसमेंट, चेक लिस्ट फार्म आशाओं द्वारा ही भरे जाएंगे। प्रशिक्षण में उपकेंद्र ताड़ीबड़ागांव, इंद्रौली मलकौली, भीमपुरा नंबर दो की आशाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर चंद्रा सिंह, माधुरी, प्रतिभा, प्रगति, आशा, चंपा, उमा, रीता, विद्यावती आदि मौजूद थीं।