Sunday , January 19 2025

वाराणसी: चंदौली में देर शाम मुनीम को गोली मारकर 1.89 लाख रुपये की लूट, जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक

Image result for hospitalized images

नगर के वार्ड संख्या छह में शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक मुनीम को गोली मारकर एक लाख 89 हजार रुपए लूट लिए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं वारदात की जानकारी होने के बाद मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने अस्‍पताल जाकर घायल का हाल जाना। कोतवाल गोपाल गुप्ता ने अस्पताल और मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत लोगों से जानकारी ली। वहीं घायल भुक्तभोगी का बयान भी दर्ज किया। बाद में मौके पर एसपी हेमंत कुटियाल, एडिशनल एसपी प्रेमचंद, सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

नगर निवासी संजय कुमार की वार्ड संख्या छह में एक दुकान है। चंद्रबली मौर्य (50) दुकान में मुनीम के तौर पर काम करते हैं। शनिवार की शाम दुकान का 1.89 लाख रुपये लेकर दुकानदार के घर पैदल जा रहे थे। जैसे ही गंगा रोड के मोड़ के पास पहुंचे पहले से ही घात लगाकर मौजूद दो बदमाशों ने तमंचे से काफी करीब से गोली मार दी, गोली मुनीम के पैर में लगी इससे वे लड़खड़ाकर गिर पड़े। इसी बीच रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई, आनन फानन बदमाशों की तलाशी शुरू हुई मगर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी।