Thursday , December 19 2024

भारत सरकार: मोदी सरकार लॉन्च करेगी व्हाट्सएप जैसा चैटिंग एप, पूरी तरह से होगा सुरक्षित

Image result for female chating in smartphone

 

भारत सरकार एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप की टेस्टिंह कर रही है जो कि काफी हद तक व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह होगा। इस एप का कोड नेम GIMs यानी गवर्नमेंट इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम है। इसकी टेस्टिंग फिलहाल ओडिशा में हो रही है और ट्रायल के तौर पर GIMs का इस्तेमाल सबसे पहले भारतीय नौसेना करेगी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक GIMs एप को नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर, केरल यूनिट ने डिजाइन किया है और यही सेंटर इस को तैयार भी कर रहा है। इस एप का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी और सरकारी संस्थाएं आधिकारिक कंम्यूनिकेशन के लिए करेंगी। इसी साल सितंबर की शुरुआत में GIMs का आईओएस वर्जन जारी किया गया था जो कि आईओएस 11 और उससे ऊपर के वर्जन के लिए था। वहीं एंड्रॉयड वर्जन पर भी काम चल रहा है।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ओडिशा सरकार की फाइनेंस डिपार्टमेंट अपने विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस एप की टेस्टिंग कर रही है। सभी कर्मचारियों को एप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए भी कहा गया है।

दरअसल फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी विदेशी एप के साथ बढ़ रहे सिक्योरिटी कारणों को लेकर इस एप को लॉन्च करने का फैसला लिया गया है। GIMs एप भी एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड होगा, हालांकि यह सिर्फ निजी चैटिंग के लिए होगा, ना कि ग्रुप के लिए।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही भारत के सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत दुनियाभर के कई लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट की जासूसी हुई थी। उसके बाद भारत सरकार को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया था। व्हाट्सएप ने खुद कहा था कि पिगासस सॉफ्टवेयर के जरिए लोगों की जासूसी हुई थी।