प्रदेश सरकार द्वारा धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान खरीदे जाने के तमाम निर्देश दिए जाने के बावजूद क्रय केंद्रों पर धान की खरीद धीमी गति से हो रही है। वजह किसान बिचौलियों के माध्यम से अपना धान बेच रहे हैं। इसका प्रमाण तब मिला जब उपजिलाधिकारी की छापेमारी में 15 सौ क्विंटल धान ऐसा मिला जो बिना मंडी शुल्क दिए खरीदा गया था।
इसकी शिकायत एसडीएम सिकंदरपुर अन्नपूर्णा को मिली, उन्होंने तहसील क्षेत्र के भांटी स्थित राज इंटरप्राइजेज मिल पर छापा मारा। मौके पर ही मिल पर 2.68 लाख का मंडी शुल्क व जुर्माना वसूल किया। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि किसानों के हितों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। किसान अपना धान क्रय केंद्रों पर ही दें, अगर किसी क्रय केंद्र पर समस्या है तो उसकी शिकायत करें। चेताया कि अगर बिचौलियों व राइस मिल संचालकों से मिलकर धान खरीद की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद बिचौलियों एवं राइस मिल संचालकों में खलबली मची हैं।