Thursday , December 19 2024

आजमगढ़: रजिस्ट्री विभाग को करोड़ों का लग रहा झटका

Image result for registry office azamgarh

 

नागरिक संशोधन कानून को लेकर मुबारकपुर के बाद जनपद में छिटपुट फैलने वाली हिसा के मद्देनजर पिछले तीन दिनों से लगातार जनपद की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसकी वजह से रजिस्ट्री विभाग के सारे कार्य बंद पड़े हुए हैं। सदर सहित जनपद के सभी तहसीलों में रजिस्ट्री होती है। प्रतिदिन औसतन 150 रजिस्ट्री कराई जाती है। अब तीन दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से करोड़ों का झटका लगा है। सदर उपनिबंधन कार्यालय पर शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। यहां कोई भी जमीन खरीद फरोख्त का कारोबार नहीं हो रहा था। दूसरी तरफ बैंकों व प्रशासनिक कार्यालयों में लीज लाइन की वजह से इंटरनेट सेवाएं बहाल हैं। यहां सारे कार्य हो रहे हैं। अभी रविवार को भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। ऐसे में विभाग के राजस्व का नुकसान अरब तक पहुंच जाएगा। जनपद में कुल आठ तहसीलें हैं। सभी तहसीलों में रजिस्ट्री विभाग का कार्यालय हैं। अकेले सदर तहसील में औसतन प्रतिदिन 25 से 30 जमीन की रजिस्ट्री होती है। पिछले तीन दिनों से सभी तहसीलों में जमीन की रजिस्ट्री का कार्य बाधित है। यहां का सर्वर डोंगल या बीएसएनएल के ब्राडबैंड से चलता है। बैंक की लाइन अंडरग्राउंड लीज लाइन होती है। ऐसे में बैंक का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। रजिस्ट्री का कार्य ठप होने से राजस्व का काफी घाटा हो रहा है। ऐसे में विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूíत करने में कठिनाई आएगी।

रजिस्ट्री विभाग का सर्वर पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। तीन दिन से रजिस्ट्री का कार्य ठप हैं। जमीन की खरीद-फरोख्त पूरी तरह से बंद हैं। ऑफिस पर सन्नाटा पसरा हुआ है। विभाग की तरफ से भारी भरकम लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में इसे पूरा करने में दिक्कत आएगी। फिलहाल लोग अमन-चैन बनाएं रखें ताकि तत्काल इंटरनेट सेवा बहाल हो सके।

सौरभ कुमार राय, उपनिबंधक आजमगढ़ सदर।