Sunday , January 19 2025

वाराणसी: एसएसपी कार्यालय के पास सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और मां-बाप ने खाया जहर, हालत गंभीर

Image result for varanasi ssp karyalay image

 

वाराणसी एसएसपी कार्यालय के समीप मंगलवार की दोपहर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता-पिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। तीनों को उल्टी करते देख आनन-फानन में उन्हें दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत गंभीर है। वहीं, घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दुष्कर्म पीड़िता और उसके मां-बाप का आरोप है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली कर रही है। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों विशाल मौर्या और कैंट रेलवे स्टेशन के टीटीई जमील आलम को गिरफ्तार किया है।

वहीं, एक अन्य आरोपी उत्कर्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। इससे दुःखी होकर पीड़िता और उसके मां-बाप ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की।

पीड़िता के अनुसार उसे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर मुंबई ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसी बीच आरोपियों ने उसके भाई की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिया।