Sunday , January 19 2025

बलिया: एक दर्जन प्रधानों व सचिवों को नोटिस

Image result for ballia dm office

 

जिलाधिकारी एचपी शाही ने नवानगर ब्लाक के एक दर्जन से अधिक गांवो के प्रधानों व सचिवों को नोटिस जारी कर तत्काल मनरेगा का लक्ष्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। दिसम्बर माह तक निर्धारित लक्ष्य पूरा न करने वालों के खिलाफ करवाई करने की बात सामने आने से प्रधानों में हड़कम्प मचा है। ब्लाक क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 50 प्रतिशत से भी कम मानव दिवस का सृजन हो पाया है। बीडीओ पीएन त्रिपाठी ने बताया कि विकास खण्ड के करसी, चकभड़ीकरा, जमालपुर, कोथ, भाटी, गाजीपाकड़, हड़सर, चाड़ी, हरदिया जमीन, माल्दह, कठौड़ा, चकहाजीपुर उर्फ शेखपुर की प्रगति काफी कम रही है। यहां के जिम्मेदारो को नोटिस जारी कर तत्काल काम पूरा करने को कहा गया है।