Sunday , January 19 2025

बलिया: बदमाशों ने हथियार की नोंक पर दो स्कार्पियो सवारों को लूटा

Image result for ballia city image

थाना क्षेत्र के रामपुर कोड़रहा ढाला से पूरब पुलिया के पास शुक्रवार की देर रात आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने सड़क पर मिट्टी भरी बोरियां रखकर दो स्कार्पियो सवारों को लूट लिया। विरोध करने पर चालक की पिटाई भी की गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्कार्पियो सवारों ने घटना की तहरीर दोकटी थाने में दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लालगंज निवासी डा. राकेश शर्मा अपने स्कार्पियो से पटना से शुक्रवार की देर रात अपने घर वापस आ रहे थे। इसी बीच रामपुर कोड़रहा ढाला के निकट पुलिया पर मिट्टी भरी बोरियों को बदमाशों ने सड़क पर रख दिया था। जैसे ही डा. राकेश शर्मा व उनका ड्राइवर गाड़ी से उतर कर बोरियों को देखने लगे। इतने में बदमाशों ने उन पर असलहा सटा दिया और उनके पास से 20 हजार रुपये व उनका मोबाइल फोन लूट लिया।

कुछ देर बाद उनके पीछे बिहार के आरा से रामेश्वर तिवारी निवासी गोपालपुर अपने स्कार्पियो से घर वापस लौट रहे थे। उनकी स्कार्पियो भी डा. राकेश शर्मा के स्कार्पियो के पीछे खड़ी हुई। जैसे ही उनकी स्कार्पियो रुकी, अपराधियों ने उन पर भी असलहा सटा दिया और आतंकित कर उनके पास से 18 हजार रुपये व तीन मोबाइल लूट लिए। स्कार्पियो में बैठे रामेश्वर तिवारी के पुत्र श्रीकांत तिवारी व एक अन्य ग्रामीण धनंजय के अलावा सूर्यभानपुर निवासी शमीम के प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने उनके साथ बल प्रयोग किया। इसमें शमीम को चोटें भी आई है। दोनों स्कार्पियो सवारों को लूटने के बाद अपराधी दियारे की तरफ निकल गए। उनके चले जाने के बाद सड़क पर रखी हुई बोरियों को हटाकर दोनों स्कार्पियो सवार थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। इस घटना के कारण लोगों में दहशत व्याप्त है। थानाध्यक्ष दोकटी अखिलेश मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।