Sunday , January 19 2025

Gorakhpur News: अक्षरा सिंह ने आयोजक पर लगाया ऐसा आरोप, सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Image result for akshara singh song

पूर्वांचल आई कॉन अवार्ड कार्यक्रम को लेकर यू-ट्यूब पर जारी भोजपुरी फि़ल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षरा सिंह आयोजकों पर तरह-तरह के आरोप लगाते दिख रही हैं।

वीडियो में अक्षरा सिंह कहते दिख रही हैं कि तय कार्यक्रम के अनुसार वो गोरखपुर पहुंच गईं, लेकिन यहां आने के बाद उनसे किसी ने संपर्क नहीं साधा और न ही उन्हें कार्यक्रम स्थल की जानकारी दी गई। उन्हें निर्धारित फीस भी नहीं दी गई।

पूर्वांचल आई कॉन अवार्ड कार्यक्रम में आने वाली थीं

ऊर्जा संस्था की ओर से शनिवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित पूर्वांचल आई कॉन अवार्ड कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को सांस्कृतिक प्रस्तुति देनी थी। लेकिन कार्यक्रम के दौरान वह नजर नहीं आईं। आयोजकों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।