Sunday , January 19 2025

बलिया: रेवती स्टेशन के समीप चटका ट्रैक, मचा हड़कंप

Image result for railway track images

छपरा- बलिया रेल खंड पर रेवती स्टेशन के कुआंपीपर रेलवे क्रांसिग से पूरब सोमवार को तड़के 5:45 बजे डाउन श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के पश्चात अचानक रेलवे ट्रैक चटक गया। सुबह पेट्रोलिग पर निकले ट्रैकमैन मुन्ना कुमार व ईलियास की नजर जब चटकी ट्रैक पर पड़ी तो उन्होने इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर व कंट्रोल को दी। इसकी जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। आनक-फानन में बलिया स्टेशन से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य में लग गई। अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस सहित समस्त ट्रेनों को काशन के द्वारा पास किया गया। इसके पश्चात इंजीनियरों की टीम ने उक्त क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की। इसके बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरु हो गया।