Thursday , December 19 2024

तेजी से घट रहे प्याज के थोक भाव, अगले सप्ताह से मिलेगी राहत

Image result for onion images

  • लासलगांव में 35 रुपये और आजादपुर मंडी में 57 रुपये किलो बिक रहा प्याज
  • खुदरा कीमतों में भी जल्द आएगी कमी, नई फसल आने का भी दिखेगा
  • कीमतों में तेज गिरावट से अगले सप्ताह से लोगों को प्याज के आसमान छूते दाम से राहत मिलने की उम्मीद है। देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में इसकी कीमत गिरकर 35 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। एक महीने पहले वहां इसकी कीमत 86 रुपये प्रति किलो थी। दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी इसकी कीमत कम होकर 57 रुपये प्रति किलो तक आ गई है। कारोबारियों का कहना है कि अगले सप्ताह यह 50 रुपये से नीचे आ जाएगी
  • केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में नासिक के पास स्थित लासलगांव मंडी में बृहस्पतिवार को प्याज की औसत कीमत 3,500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई, जो एक महीने पहले 8,600 रुपये प्रति क्विंटल थी। आजादपुर थोक मंडी में भी शुक्रवार सुबह नासिक वाले प्याज की कीमत 2,100 से 2,200 रुपये प्रति मन थी। अच्छे किस्म के अलवर वाले प्याज की कीमत 2,300 रुपये प्रति मन और आयातित प्याज 2,000 रुपये प्रति मन था।
  • खपत से ज्यादा पहुंच रहा है प्याज
    आजादपुर मंडी में प्याज के थोक कारोबारी राजकुमार ने बताया कि प्याज महंगा होने के बाद से दिल्ली में इसकी खपत तेजी से घटी है। अब इसकी दैनिक खपत घटकर करीब 50 ट्रक रह गई है। दूसरी ओर, नासिक और अलवर से रोजाना 40 से 50 ट्रक और आयातित प्याज के 15 से 20 ट्रक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वाद नहीं होने, आसानी से नहीं गलने और बड़े आकार की वजह से आयातित प्याज के खरीदार मुश्किल से मिल रहे हैं। ऐसे में सिर्फ होटल से ही इसकी मांग निकल रही है।
  • तेजी से तैयार हो रही है नई फसल
    अधिकारी का कहना है कि खरीफ सीजन में बोयी गई प्याज की फसल अब तेजी से तैयार होने लगी है। इसलिए आने वाले दिनों में इसकी उपलब्धता तेजी से बढ़ेगी। इसके अलावा, अभी करीब 50,000 टन प्याज के आयात का ऑर्डर या तो दे दिया गया है या फिर उसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विदेशी प्याज तेजी से भारतीय बंदरगाह पर पहुंचने भी लगा है।