Thursday , December 19 2024

‘तू मुझे जानता नहीं, सीपी ऑफिस में सब जानकार हैं मेरे’, कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हड़काया

Image result for traffic police fight with public

 

फरीदाबाद के बीके चौक पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति को सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण रोकने पर उसने यातायात पुलिसकर्मियों को सीपी ऑफिस की धौंस दिखाकर हड़काना शुरू कर दिया। इस दौरान बीके चौक पर जाम लग गया।

पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता से बात करते देख लोगों ने भी उस व्यक्ति का विरोध करना शुरू कर दिया। जाम और हंगामा होते देख पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नंबर नोट कर उसे जाने दिया। यातायात पुलिस ने उसे पोस्टल चालान जारी करने की बात कही है।

बीके चौक पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी शनिवार सुबह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बीके से हार्डवेयर चौक की तरफ जा रहे एक कार चालक को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पुलिसकर्मियों ने रुकवा लिया।

पुलिसकर्मियों ने उससे कार के दस्तावेज दिखाने को कहा तो चालक ने पुलिसकर्मी को हड़काना शुरू कर दिया। कार चालक पुलिस कमिश्नर ऑफिस की धौंस देने लगा। उसने हड़काते हुए पुलिसकर्मी को कहा कि वह उसे जानता नहीं है। सीपी ऑफिस में वह किसी से पूछ ले, हर कोई उसे जानता है। हालांकि यातायात पुलिसकर्मियों पर उसकी धौंस का कोई असर नहीं पड़ा।

सड़क के बीचों बीच इस बहस से पीछे जाम लग गया। कुछ वाहन चालक भी वहां पहुंच गए और उस व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी से बातचीत का विरोध करना शुरू कर दिया। जाम लगने और हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को जाने दिया। हालांकि उससे पहले उन्होंने उसकी कार की नंबर प्लेट की फोटो कर ली। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि कार चालक को पोस्टल चालान भेजा जाएगा।