Sunday , January 19 2025

भारत आ रही दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car, एक बार चार्ज होकर चलेगी 351 km

Image result for great wall motors

 

जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे इसके विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर बात एनर्जी बचाने की हो तो इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर काफी एनर्जी बचाई जा सकती है और पर्यावरण को प्रदूषण से भी दूषित होने से बचाया जा सकता है। अब फरवरी, 2020 में Auto Expo 2020 होने वाला है, जिसमें दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया जाएगा। चीन की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Great Wall Motors (GWM) अपनी इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को भारत में लेकर आ रही है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Ora R1 में 35 किलोवॉट की मोटर दी गई है। वहीं रेंज की बात की जाए तो Ora R1 एक बार चार्ज होकर 351 km की दूरी तय कर सकती है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार 100 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कंपनी इस कार के साथ 3 साल या 1.20 लाख km के लिए और 8 साल या 1.50 लाख km के लिए फ्री सर्विसिंग उपलब्ध करवाएगी।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में Ora R1 की अनुमानित कीमत 6.23 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के करीब हो सकती है। भारत में सरकार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है ताकि लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू करें। इसके चलते सरकार इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर सब्सिडी भी दे रही है।

ग्रेट वॉल मोटर्स अपने ORA ब्रांड के तहत तीन इलेक्ट्रिक कारें R1, R2 and iQ बेचती है। इसी के साथ Ora R1 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर से लैस होकर आएगी और साथ में कनेक्टिविटी फीचर भी दिया जाएगा। इस कार का मालिक कार को “Hello, Ora” बोलकर चालू कर सकता है।