Thursday , December 19 2024

सोने-चांदी के रेट में बदलाव, जानें कब होगा सस्ता

Image result for SONA CHANDI IMAGES"

 

कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव 171 रुपये टूटकर 39,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 171 रुपये या 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 2,145 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 232 रुपये या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 39,822 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 441 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 1,555.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

चांदी का वायदा भाव 261 रुपये टूटा

कमजोर हाजिर मांग से सोमवार को चांदी का वायदा भाव 261 रुपये टूटकर 46,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 261 रुपये या 0.56 प्रतिशत के नुकसान से 46,650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 2,807 लॉट का कारोबार हुआ। इसके अलावा चांदी का मई अनुबंध 229 रुपये के नुकसान से 47,218 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 14 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 18.05 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत

सकारात्मक वैश्विक रुख और घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।  फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और विदेशी कोषों के प्रवाह से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर था। शुक्रवार को रुपया 70.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।