Saturday , January 18 2025

आजमगढ़ : चोरो ने सर्राफा की दुकान से लाखो उड़ाया

unnamed

निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां बाजार में शुक्रवार की रात को चोरों ने सराफा की दुकान से 10 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये का आभूषण उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर घटना की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के रोवां गांव निवासी अग्निवेश आर्य पुत्र ओम प्रकाश आर्य की फरिहां बाजार के चौक के पास सराफा की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम को अग्निेवेश अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में चोर अग्निवेश की दुकान के शटर को तोड़कर अंदर घुस गए। दुकान में रखा 10 हजार रुपये नकदी के अलावा डेढ़ किलों चांदी व 30 ग्राम सोने का आभूषण चोर उठा ले गए। शनिवार की सुबह बाजार के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने फोन कर सराफा व्यवसाई को सूचना दिया। खबर पाकर व्यवसाई भी मौके पर पहुंच गया। पीड़ित व्यवसाई ने चोरी हुए जेवरों की कीमत दो लाख रुपये से अधिक का होना बताया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फरिहां चौकी प्रभारी ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित व्यवसाई ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। बाजार के लोगों का कहना है कि चौक पर पुलिस की रात में पिकेट ड्यूटी लगी रहती है। इसके बाद भी चोरी होना पुलिस की भूमिका कों संदिग्ध बताया है।