Wednesday , January 8 2025

71वीं गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना और सीआईएसएफ की टुकड़ी को पहला स्थान

Image result for VAYUSENA PARADE IMAGES"

 

 

71वीं गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी को तीनों सेनाओं में पहला स्थान मिला है, जबकि अर्द्धसैनिक बलों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पहला पुरस्कार जीता। 144 जवानों वाली वायुसेना की टुकड़ी का नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा ने किया था, वहीं 148 जवानों वाली सीआईएसएफ की टुकड़ी का नेतृत्व  डिप्टी कमांडेंट प्रभसिमरन सिंह ने किया था।

लेफ्टिनेंट जनरल आसित मिस्त्री ने गणतंत्र दिवस परेड का परेड कमांडर के तौर पर नेतृत्व किया था, जबकि दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख मेजर जनरल आलोक काकेर सेकेंड इन कमांड थे। इसमें सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिक बलों की 16 मार्चिंग टुकड़ियों के अलावा दिल्ली पुलिस, एनसीसी, एनएसएस और 13 सैन्य बैंड ने हिस्सा लिया था।