Thursday , December 19 2024

Corona virus : उज्जैन में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा

 

Image result for corona virus images

 

भोपाल प्रतिनिधि।   -Corona virus मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक मेडिकल छात्र को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज माना गया है। जांच के लिए उसके खून के सैंपल लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि एक-दो दिन के भीतर रिपोर्ट आने की उम्मीद है। यह छात्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि चीन से यह छात्र 17 जनवरी को उज्जैन आया था। उसे सर्दी, जुकाम व बुखार की तकलीफ है। कुछ दिन तक घर में रहने के बाद अब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर एनआईवी पुणे भेजा गया है। यह प्रदेश का पहला संदिग्ध मरीज है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चीन में 25 जनवरी तक 1287 मरीज मिले थे। इनमें लगभग 80 की मौत हो गई है। चीन के अलावा वियतनाम, थाइलैंड, नेपाल समेत, हांगकांग, जापान आदि देशों में 28 केस मिले हैं।

नेपाल में मरीज मिलने के बाद सतर्कता बढ़ी

नेपाल में केस मिलने के बाद भारत की चिंता ज्यादा बढ़ गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों ने इस बीमारी को रोकने के लिए सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश समेत सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात की है।

केन्द्रीय अधिकारियों ने नेपाल की सीमा से लगे राज्यों को विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा है। प्रदेश में सभी जिलों के सीएमएचओ और सिविल सर्जन के अलावा निजी अस्पतालों को गाइडलाइन भेजकर अलर्ट कर दिया गया है। इस गाइडलाइन में कोरोना वायरस के लक्षण, पीड़ित या संदिग्ध को अस्पताल में अलग से रखने की व्यवस्था, सैंपल लेने के तरीके और चीन यात्रा के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।